Motihari:मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कैंपस में मंगलवार को पोस्टर विमोचन कर अभाविप सदस्यता अभियान चलाया गया . प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अभाविप का सदस्यता अभियान अगस्त माह में चलाया जाता हैं . बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय के छात्र -छात्रा एबीवीपी का सदस्य बनते हैं . विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है . छात्रों की समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी सालों भर कार्य करती है .हम ठीक करेंगे तीन काम -प्रवेश, परीक्षा और परिणाम छात्रों को आकर्षित करता है .यह सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा .मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आयुष किशन, सहमंत्री कुमारी सिया, कार्यकारणी सदस्य निखिल पाण्डेय , अनन्या,उज्ज्वल सिंह, अमनदीप, रजनीश, रूपेश, कविता दिव्या, शिवानी , बेबी, सलोनी ,कविता सहित अन्य छात्र-छात्र उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है