24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नल-जल योजना के कनेक्शन में मोटर लगाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

भू-जल स्तर कम होने के कारण जारी जल संकट के बीच नगर परिषद के द्वारा लोगों को हर संभव राहत देने की कोशिश की जा रही है.

Motihari: रक्सौल. भू-जल स्तर कम होने के कारण जारी जल संकट के बीच नगर परिषद के द्वारा लोगों को हर संभव राहत देने की कोशिश की जा रही है. नल-जल योजना के माध्यम से आपूर्ति के साथ-साथ वैसे वार्ड जहां अब तक नल-जल की सप्लाई नहीं है. वहां पर टैंकर के माध्यम से आपूर्ति हो रही है. सुबह 5 बजे से लेकर देर रात तक नगर परिषद की टीम सभी वार्ड में पानी पहुंचाने को लेकर काम कर रही है. इन सब के बीच शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक वार्ड का स्थलगत निरीक्षण किया गया. उनके साथ ही, नगर उपसभापति पुष्पा देवी के प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा व अन्य नप कर्मी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के द्वारा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी गयी और इसके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश कर्मियों को दिया गया. उन्होंने लोगों से यह अपील की कि नल-जल की आपूर्ति के लिए दिए गए कनेक्शन में मोटर का कनेक्शन नहीं कराए, इससे दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है. सभी लोगों को सामान्य रूप से पानी मिले, इसको लेकर नगर परिषद की टीम काम कर रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि हर गली-मोहल्ले में पानी पहुंचाया जाए. इसके अलावे, जहां आवश्यकता महसूस हो रही है वहां पर समरसेबल बोरिंग करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति चेतावनी के बाद भी नल-जल कनेक्शन से मोटर का कनेक्शन नहीं हटाते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने समरसेबल बोरिंग के साथ-साथ पाइपलाइन का काम पूरा करते हुए घर-घर कनेक्शन कराने का भी निर्देश कनीय अभियंता को दिया. निरीक्षण के बाद पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण भू-जल स्तर काफी कम हो गया है. जब तक बारिश नहीं हो रही है, इस तरह की परेशानी है. ऐसे में हमलोग भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोरिंग करवा रहें है कि ताकि एक बार बोरिंग हो जाने के बाद आने वाले कुछ वर्षों तक लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर पंकज कुमार सिंह, रामनरेश कुशवाहा, हिमांशू रंजन, रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel