Motihari: चकिया. थाना क्षेत्र के संवेदनशील माने जाने वाले रमडिहा गांव में गुरुवार होने वाले महावीरी झंडा को लेकरअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एक से पांच बजे तक महावीर झंडा जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस को निर्धारित समय के अंदर शेरपुर से रमडिहा के पंडित टोला तक जाकर लौटना अनिवार्य होगा.इस दौरान डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. जूलूस के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तेजक प्रदर्शन पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान धारदार हथियार पल पूरी पाबंदी रहेगी.उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में झंडा जुलूस सम्पन्न कराने की बात दोहराई. बताते चलें कि महावीर झंडा जुलूस के लिए रमडिहा थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील जगहों में एक है.महावीरी झंडा के दौरान प्रशासन को यहां विशेष मशक्कत करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान निर्धारित रूट पर जगह जगह पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. संबंधित पुलिस पदाधिकारी भी समय समय पर इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के साथ साझा करेंगे. किसी भी भाईचारा भंग करने वाली हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है