Motihari: रक्सौल. मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर से अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकाली गयी. फ्लैग मार्च में रक्सौल थाना की पुलिस के साथ एसएसबी के जवान भी मौजूद रहे. फ्लैग मार्च डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी. फ्लैग मार्च रक्सौल थाना परिसर से निकलकर शहर के मेन रोड, बाटा चौक, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, नहर चौक आदि का परिभ्रमण करते हुए पुन: रक्सौल थाना परिसर पहुंची. डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में संदेश दिया गया है कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. मुहर्रम जुलूस में डीजे व किसी प्रकार के धारदार हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध है. लोगों के सहयोग के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना है. वही उन्होंने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शहर के सभी रूटों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. किसी प्रकार की अफवाह में नहीं रहना है. नियम के विरुद्ध करने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी. मौके पर बीडीओ जयप्रकाश, सीओ शेखर राज, रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है