मधुबन. चोरमा-सिरहां पथ महादलित बस्ती मंदिर के बगल में पकडीदयाल नगर पंचायत का कचरा डंपिंग किये जाने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. कचरा डाले जाने से दुर्गंध की समस्या वर्तमान व भविष्य में बरकरार रहने की चिंता लोगों को सताने लगी है. कचरा डंपिंग यूनिट पकड़ीदयाल से चार-पांच किलोमीटर बनाया जा रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा डंपिंग व प्रोसेसिंग स्थल चुनने में सही स्थान का चयन नहीं किया गया. बैठक में पंचायत चोरमा के मुखिया मंजू देवी के पति विजय दास,उप प्रमुख राजेश कुमार,पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय,उप मुखिया मुन्ना राय,नरेश राय,प्रभास श्रीवास्तव,बबलू गुप्ता,वार्ड सदस्य भूषण कुमार,वार्ड सदस्य विद्यानंद राय,रंजीत यादव,रंजीत पटेल,विकास यादव,अविनाश पासवान,अमित केसरी,राजेश रंजन,विजय यादव,संजय तिवारी,जितेंद्र केशरी,संतोष केशरी,संदीप यादव,महेश यादव,सोनू यादव,सोनू गुप्ता,अमरनाथ केसरी आदि ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.
क्या कहते हैं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त भूमि पकड़ीदयाल सीओ द्वारा आवंटित कर एनओसी दिया गया है.वर्तमान में चारदिवारी किया जा रहा है.एक महीने में कचरा प्रोसेसिंग यूनिट चालू कर दिया जायेगा.प्रोसेसिंग शुरू होने पर बदबू नहीं आयेगी.फिलहाल बदबू आ रही है तो ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है