Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को चार किलोमीटर दूर एक खेत में दफना दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेजी से जारी है.
मक्का के खेत में मिला सड़ा-गला शव
पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलवाघाट इलाके में एक मक्का के खेत में एक सड़ा-गला शव मिला है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव मिट्टी में दबा हुआ था और उसकी हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया. हालांकि, घटनास्थल से एक पीले रंग का कढ़ाईदार फ्रॉक बरामद हुआ, जिससे जांच को दिशा मिली.
डीएनए जांच से हुई पहचान
शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अवशेषों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा. डीएनए जांच, कपड़ों और स्थानीय जानकारी के आधार पर मृतका की पहचान चांदनी कुमारी (16), निवासी नया टोला, तुरकौलिया के रूप में हुई, जो पिछले कई दिनों से लापता थी.
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि चांदनी का एक युवक से प्रेम संबंध था, जिससे नाराज होकर उसके पिता मनोज सिंह ने मई महीने के पहले सप्ताह में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर चार किलोमीटर दूर खेत में दफना दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूल किया जुर्म
सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ और थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।.पूछताछ में उसने अपना भी जुर्म कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, मृतका का फ्रॉक और अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, होगी भयंकर बारिश