मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 7वीं का छात्र है अनुराग बंजरिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को छठी बार मोतिहारी आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत में 7वीं के छात्र ने प्रभु श्रीराम के मंदिर का एक सुंदर मॉडल तैयार किया है. बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीवन निवासी कामेश्वर साह व सरिता कुमारी का छोटा पुत्र अनुराग गुप्ता मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 7वीं का छात्र है. वह इस मॉडल को प्रधानमंत्री मोदी उनके मोतिहारी दौरे के दौरान भेंट करना चाहता है. छात्र अनुराग ने बताया कि राम मंदिर का मॉडल दुकान से निकले कार्टन से बनाया है. वह बचपन से ही मोदी का प्रशंसक है. कहा कि जैसे ही मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आने की जानकारी मिली. इसके बाद मैं उनके स्वागत के लिए राम मंदिर का मॉडल बनाने में जुट गया. उसका मानना है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी जी के कारण ही संभव हो सका है, ऐसे में उनके स्वागत के लिए इससे बेहतर उपहार कुछ और हो ही नहीं सकता. राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार करने में करीब एक सप्ताह का समय लगा है. उसका सपना है कि वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से यह मॉडल भेंट करे. उसके पिता ने अधिकारी से लेकर राजनेता तक मिलकर बच्चे के सपने को पूरा कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है