Motihari: वरीय संवाददाता,मोतिहारी. बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में नये पद सृजन किये है, जिसके बाद चंपारण रेंज के तीन जिलों में एसपी की संख्या बढ़ायी जाएगी. इसको ले डीआई चंपारण प्रक्षेत्र हरिकिशोर राय ने विभाग को प्रस्ताव भेजा है. बताया कि बेतिया के लिए मंजूरी मिल गयी है. बेतिया में एसपी के पद को वरिष्ठ एसपी के पद में बदल दिया गया है. इसके अलावा जिले में सीटी एसपी व ग्रामीण एसपी की भी नियुक्ति की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के लिए ग्रामीण एसपी व सिटी एसपी का प्रस्ताव भेजा गया है. पूर्वी चंपारण पटना के बाद बड़ी आबादी वाला करीब 52 थानों का जिला है, जहां इसकी आवश्यकता भी है. बताया कि सरकार से स्वीकृति मिलने के साथ नये पद पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. एक एसपी के अधीन थानों की संख्या के अनुपात में 15-20 थाने होंगे. वे अपने अधीन थानों की विधि व्यवस्था और केस अनुसंधान का भी कार्य संभालेंगे. इस नयी व्यवस्था के लागू होने से थानेदारों को केस डिस्पोजल का बोझ हल्का होगा. परिस्थिति व काम के अनुसार कार्यों में बदलाव की जिम्मेवारी डीआईजी की होगी. कानून व्यवस्था के बावत कहा कि भ्रष्टाचार व अपराधी तथा भूमाफिया से सांठगांठ कतई बर्दाश्त नहीं होगी. करीब आधा दर्जन थानेदारों के खिलाफ जांच चल रही है. पूर्वी चंपारण व बेतिया से सीसीए का भी प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें बगहा पुलिस जिला भी शामिल है. चिन्हित भूमाफिया के बावत कहा कि वैसे लोगों के खिलाफ अब कानून के तहत कार्रवाई आरंभ की जाएगी. कुछ छूटे हुए भूमाफिया को भी चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है