Motihari: मोतिहारी. बिहार राज्य जिला परिषद कर्मचारी महासंघ का नौवां अधिवेशन बीआइए में संपन्न हुआ. इसमें चौथी बार सर्वसम्मति से दिवाकर ठाकुर महामंत्री चुने गये. उपमहामंत्री के पद पर अर्जुन कुमार सिंह पहली बार निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर शशि शर्मा सर्वसम्मति से चुने गये. अनुप कुमार उपाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव व अमरेश कुमार कोषाध्यक्ष चुने गये. उपमहामंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि जिला परिषद के कर्मियों की मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा. सातवां वेतनमान, एसीपी, बकाया पेंशन आदि मांगों को लेकर महासंघ का प्रतिनिधिमंडल सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है