Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आशा संघ की ओर से जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने केंद्र पर तालाबंदी कर दी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं. धरना की अगुवाई कर रहीं आशा संघ की अध्यक्ष रम्भा देवी ने बताया कि सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का मानदेय मात्र 1000 है, जिसे बढ़ाकर 18,000 किया जाना चाहिए. इसके अलावा चार माह से लंबित प्रोत्साहन राशि भी अविलंब दी जाए.रम्भा देवी ने यह भी मांग की कि अश्विन पोर्टल को दोबारा खोला जाए ताकि कार्यों की ऑनलाइन एंट्री की जा सके. साथ ही उन्होंने पीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए अलग रूम की भी मांग की. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं, जिन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर आशा कार्यकर्ता इंदू देवी, रूबी देवी, किरण देवी, विलकिस जाहां, मीरा कुमारी, पुनम देवी व मालती कुमारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है