Motihari: बनकटवा-पीपराकोठी. 71वीं वाहिनी पिपराकोठी के बाह्य सीमा चौकी अगरवा के कार्यक्षेत्र में रात्रि के 2:00 बजे लगभग 200- 250 तस्कर भारत से नेपाल की ओर भारी मात्रा में साइकिल से खाद ले जा रहे थे. जब एसएसबी के रात्रि गश्ती दल के जवानों द्वारा तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया तो तस्करों द्वारा जिसमें महिलाएं वह नवयुवक बच्चे भी शामिल थे. उन्होंने अचानक से जवानों पर पत्थर और डंडों से हमला कर दिया गया और जवानों का हथियार छीनने का प्रयास किया गया. जिस कारण जवानों के तरफ से आत्मरक्षा की कार्रवाई में हवाई फायरिंग की गई. इस कार्रवाई में जवानों के द्वारा बहुत ही धैर्य और सहनशीलता से करवाई किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो. रात्रि का फायदा उठाते हुए तस्कर खाद लेकर नेपाल की तरफ भाग गए. हालांकि घटना के बाद घटना स्थल से 16 खाद की बोरी जप्त की गई. बता दें कि इससे पहले भी पूर्व में भारत से नेपाल खाद की तस्करी का मामला संज्ञान आया है. उक्त घटनाक्रम में एसएसबी के 04 जवान घायल है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटवा से इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. उपरोक्त घटना क्रम में अज्ञात के खिलाफ जितना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना के मद्देनजर एसएसबी के उच्च मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का दौरा किया गया है व सीमा क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और क्षेत्र के तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस व एसएसबी द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है