Motihari: मोतिहारी. विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 323 जिसमें 237 की बनी थी उपस्थिति पर निरीक्षण में भौतिक रूप से विद्यालय में उपस्थित पाए गए 49 बच्चे. यह स्थिति रामगढ़वा प्रखंड के उमवि. मनवा बैरिया स्कूल का है जो डीपीएम के निरीक्षण में सामने आया है. शिकायत पर डीपीएम एमडीएम शिव कुमार ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण 15 जुलाई को किया गया. इतना हीं नहीं विद्यालय पंजी के अनुसार खद्यान्न की मात्रा 2688.90 किग्रा. के विरुद्ध भौतिक 26 बैग हीं पाया गया. विद्यालय के छात्रों ने डीपीओ को बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से एमडीएम का संचालन नहीं होता है. निरीक्षण में 10 से 15 जुलाई तक एमडीएम का संचालन बंद पाया गया. कार्य के प्रति लापरवारही, उदासीनता एवं छात्रों की अधिक उपस्थिति दर्ज कर सरकारी राशि गबन के आरोप में डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जवाब -तलब किया है साथ हीं माह अप्रैल से अब तक का एमडीएम दैनिक पंजी, गुणवता पंजी, पीपीए एवं अभिश्रव आदि की छाया प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.डीपीओ ने अपने पत्र में कहा है कि निरीक्षण के दिन छह में से पांच शिक्षक उपस्थित थे जबकि एक शिक्षक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त पाए गए.जून माह से अनुश्रवण की तिथि तक एमडीएम की गुणवता एवं लाभान्वित छात्रों की सत्यता संबंधित शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षयुक्त सहमति पत्र संधारित नहीं पाया गया.डीपीओ ने इसकी सूचना डीइओ को पत्र लिख कर दिया है .डीइओ को लिखे पत में डीपीओ ने कहा है कि जवाब मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है