Motihari: पिपरा. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार दोपहर को थाना क्षेत्र के तीर्था टोला गांव से एक ऑटो चालक का शव बरामद किया है. शव कि पहचान उक्त गांव के शिव पूजन दास (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक की पत्नि सुजाता देवी द्वारा मंगलवार की सुबह पति के गुमशुदगी होने का आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में पुलिस ने खाेजबीन शुरू कर दी. इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के दौरान मृतक के घर के पिछे सिसवानी में शव देखा गया. पुलिस मामले को लेकर घटना स्थल पर कैप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पत्निके आवेदन पर ध्रुव महतो सहित अन्य पर प्राथमिक की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है