Motihari: गोविंदगंज . जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश द्वारा प्रस्तावित ””मतदाता पुनरीक्षण अभियान”” के तहत गोविंदगंज विधानसभा में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन मंगलवार किया गया,जदयू के प्रदेश सचिव सह नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी साकेत सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली बहादूपुर पंचायत के ग्राम बिन्वलिया से निकाली जो गांव के विभिन्न वार्ड मे घूमकर लोगो को जागरूक किया. रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं,युवा साथियों व पार्टी के वरीय नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.जागरूकता रैली मे मुख्य रूप से दिनेश सिंह,विनोद तिवारी,संतोष कुमार,लक्ष्मण पटेल,मोहम्मद मियां,किताब मिया,अजमत मिया,मोख्तार मिया,सुदर्शन मुखिया,रंभू पासवान,प्रभुनाथ सिंह,अजमत मिया,इस्लाम मिया,शम्बू शर्मा,राजू पटेल,उमेन्द्र पटेल,भूपन सिंह,शाही सोनू सिंह, बिपिन सिंह,मुकुल कुमार,तीजा मिया, नजीरुद्दीन मिया सहित सैकड़ो लोग शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है