Motihari: पताही . प्रखंड के जिहुली गांव के आयुष रंजन ने नीट परीक्षा में 99.95 प्रतिशत अंक हासिल कर शानदार सफलता हासिल की है. उन्होनें नेट परीक्षा में सफलता के साथ जेआरएफ भी क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया है .आयुष जिहुली गांव के शिक्षक संजीव रंजन एवं माता अनुपमा शर्मा का पुत्र हैं. वर्ग 1 से 10 तक की पढ़ाई उन्होनें डीएवी मोतीहारी से की है.ज्ञान निकेतन पटना से इंटर एवं सिम्बोसिस पुणे से स्नातक करने के बाद महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली. उनकी सफलता पर गांव व इलाके में जश्न का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है