Motihari: मोतिहारी. वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करते समय पूरी सावधानी बरतें. छोटी सी चूक परेशानी का कारण बन जाती है. विभाग का जो गाइडलाइन है, उसका सख्ती से पालन करें. आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कई अहम जानकारियां दी गयी. आयकर अधिकारी बुधन राम व अमित कुमार ने एसएफटी दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने व अन्य संबंधित समस्याओं के समाधान के साथ ई-सत्यापन योजना की जानकारी दी. आगे की बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि क्रेता व विक्रेता का नाम,पता एवं लेनदेन की राशि फार्म संख्या-61 ए में सही तरीके से अंकित करें. साथ ही संपत्ति के निबंधन निष्पादित करने से पहले आयकर विभाग के साइट पर जाकर विक्रेता के पैन की जांच जरूर कर लें और उसके बाद ही रजिस्ट्री कार्यों का निष्पादन करें. मौके पर मोतिहारी के आयकर निरीक्षक पंकज कुमार के अलावा,जिला सब रजिस्ट्रार संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है