Motihari: रक्सौल . प्रखंड क्षेत्र के 45 विधालयों में शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कार्यक्रम की जानकारी बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन की जानकारी शुक्रवार को लोगों को दी गयी. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर जरूरतमंदों को शामिल कराया गया. सीडीपीओ कुमारी राखी ने बताया कि सरकार से मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जागरूकता के लिए अभियान चलाकर लोगों को इसकी जानकारी दी गयी ताकि जरूरतमंद लोगों को इसके लाभ से वंचित न रह पाए. इस दौरान विधालयों में प्रधानाध्यापकों के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में नाम जुड़वाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया कि जो जरूरतमंद है. ऑनलाइन इंट्री कर इसका लाभ ले सके. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन इसी माह से 400 से बदले अब सरकार के द्वारा 1100 रूपएं प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जा रहा है. इधर, शिविर का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्रों में किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है