Bihar Crime: मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पत्नी की बेवफाई ने एक पति को हैवान बन गया. उसने पत्नी के आशिक के छह साल के बच्चे का पहले किडनैप किया, फिर उसे नेपाल ले जाकर नदी में जिंदा फेंक दिया. नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. हैरान कर देनेवाली यह वारदात मोतिहारी के रक्सौल की है. रक्सौल से गिरफ्तार मनोहर साह ने खुद इसका खुलासा किया है. आरोपित के निशानदेही पर रक्सौल पुलिस टीम नेपाल के नारायणी नदी घटना की जांच व शव की बरामदगी के लिये पहुंची है. अभी बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ है. बच्चे के पिता प्रेम कुमार मोतिहारी का निवासी. वह रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में अनुकंपा के आधार पर आदेशपाल पद पर कार्यरत है.
बदले की भावना से की हत्या
मामले के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी प्रेम कुमार और मनोहर दास की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी की बेवफाई के कारण बदले की आग में जल रहे मनोहर दास ने प्रेम कुमार के छह वर्षीय पुत्र आयुष का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसको नेपाल ले जाकर नारायण घाट पर नदी में जिंदा फेंक दिया. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि 28 मई को बच्चे को उसके घर अपहरण किया गया. स्वास्थ्यकर्मी उसके पिता को पता चला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 31 मई को केस दर्ज कर घटना की जांच शुरु की. जांच के दौरान ही मनोहर साह पकड़ा गया.
एकलौता पुत्र था आयुष
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी रेणु देवी अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल में आशा कार्यकर्ता है. उसी अस्पताल में बच्चे के पिता प्रेम कुमार कार्यरत हैं. उसकी पत्नी के साथ प्रेम कुमार का प्रेम प्रसंग चलने लगा. प्रेम प्रसंग को लेकर वह उपेक्षित होने लगा. इसका बदला लेने के लिये स्वास्थ्यकर्मी के एकलौता पुत्र आयुष को अगवा किया. अगवा करने के बाद उसे नेपाल के नरायणघाट ले गया. वहीं नरायणी पुल से उसे नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार व्यक्ति रक्सौल प्रखंड के जो कियारी पंचायत का निवासी है. उसकी स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गयी है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR