27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में पुरानी रंजिश में चाकूबाजी, युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिवार ने फूंका आरोपी का वाहन

Bihar Crime: मोतिहारी में पुरानी रंजिश को केंद्र करके एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी युवक के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

Bihar Crime: मोतिहारी जिले में अखाड़े की समाप्ति के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई. पुरानी रंजिश को केंद्र करके हुए इस विवाद के दौरान एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने स्थिति किया नियंत्रित

सूचना मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी. मृतक युवक की पहचान नगर थाना में बनिया पट्टी के राजन कुमार (27) के रूप में हुई है. जबकि आरोपी नगर थाना के पंचमंदिर रोड इलाके का निवासी राजा सिंह है.

युवक के सीने में चाकू लगने से मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक राजन और राजा में पहले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी बात को लेकर नागपंचमी के दिन आयोजित महा बीड़ी झंडा समापन के कगार पर थी. तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया. इसके बाद फिर दोनों पक्ष झुंड बना कर आए और एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस घटना में राजन के सीने में चाकू लगी गई और वह वहीं गिर गया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. घायल को आनन फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा

जैसे ही पीड़ित परिवार को इस बात की जानकारी मिली कि उन लोगों ने राजा के घर पर हमला कर दिया.  इस दौरान उसके दरवाजे पर लगी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आग लगने की वजह से परिवार के लोग घर के अंदर फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने पीछे के रास्ते से बाहर निकाला. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजन हत्या कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगो को हिरासत में लिया है. वहीं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है.

(सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: अब पटना एम्स पहुंचना होगा आसान, 1368.46 करोड़ से होगा एलिवेटेड सड़क का निर्माण

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel