24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: मोतिहारी में शादी से पहले ही पत्नी के प्रेमी का कत्ल, चाकू गोदकर की हत्या, आरोपी फरार

Bihar Crime: दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखना एक युवक के लिए जानलेवा बन गया. मोतिहारी में प्रेमिका के पति ने चाकू गोदकर प्रेमी की हत्या कर दी. 18 जून को मृतक की शादी होनी थी.

Bihar Crime: एक युवक का अपने दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. यह रिश्ता इतना महंगा पड़ा कि प्रेमिका के पति ने चाकू गोदकर प्रेमी युवक की हत्या कर दी. घटना मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को मृतक युवक की शादी होने वाली थी.

मृतक की पहचान मुस्तफा अंसारी (24) के रूप में हुई है. जबकि हत्या का आरोपी फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई.

18 जून को होनी थी मृतक की शादी

मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने कहा कि 18 जून को उसकी शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच मुस्तफा की हत्या कर दी गई. शौकत ने बताया कि जब वह घर लौट रहा था तो उसने देखा कि भाई की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी. फिर देखा कि सुधीर साहनी नामक व्यक्ति मुस्तफा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहा था.

शौकत ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. जान बचाने के लिए जब मुस्तफा ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग वहां इकट्ठा होने लगे. लोगों को देखते ही आरोपी सुधीर सहनी वहां से फरार हो गया. स्थानीय पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई और घायल मुस्तफा को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

10 दिन पहले भी आरोपी व मृतक के बीच हुई थी कहासुनी

प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. बताया जा रहा है कि मुस्तफा अंसारी का आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस कारण दोनों के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर करीब 10 दिन पहले दोनों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई थी. उसी समय सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, परिवार वालों ने उस धमकी को हल्के में लिया और अब मुस्तफा की हत्या हो गई.

एसआईटी कर रही मामले की जांच

मामले की जांच के लिए सदर एएसपी शिवम धाकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द दबोचे जाने की उम्मीद जताई है.

(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)

Also Read: Viral Video: किस पाकिस्तानी ने भारतीयों से कहा गला काट देंगे?https://www.prabhatkhabar.com/world/viral-video-pakistani-diplomat-taimur-rahat-mock-and-throat-slit-gesture-at-protesters-at-london

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel