21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पूर्वी चंपारण में 675 किलो गांजा बरामद, कंटेनर में छुपाकर नेपाल से लाई जा रही थी गांजे की खेप

Bihar News : पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड के उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Bihar News : बिहार के पूर्वी चंपारण में मद्य निषेध विभाग को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के मधुबन प्रखंड के उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उस वक्त का है, जब उत्पाद विभाग की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि जिले में केसरिया से कल्याणपुर की तरफ एक कंटेनर को लाया जा रहा है, जिसमें गांजा है. जिसके बाद सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त नीरज कुमार के निर्देश पर मधुबन उत्पाद थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ कंटेनर का पीछा किया, लेकिन इस दौरान गांजा तस्कर कंटेनर को सुनशान सड़क पर ही छोड़कर भाग गये. हालांकि पुलिस टीम ने कंटेनर को कब्जे में लेकर गांजा जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नेपाल से केसरिया होते आ रही थी कंटेनर

उत्पाद विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गांजा से लदा यह कंटेनर अवैध रुप से नेपाल से लाई जा रही थी. जिसके बाद पूर्वी चंपारण के केसरिया से होते हुए कल्याणपुर आने के दौरान मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त नीरज कुमार को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई.

कंटेनर से 675 किलो गांजा हुआ है बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केसरिया से कल्याणपुर आ रही इस कंटेनर से 675 किलो गांजा बरामद किया गया है. भारी मात्रा में यह गांजा गैर-कानूनी रुप से लाया जा रहा था.

विदेशी बाजार में लगभग 1.35 करोड़ है कीमत

उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने बताया कि कंटेनर से बरामद किये गये 675 किलो गांजे की कीमत विदेशी बाजार में लगभग 1.35 करोड़ रुपये है, जिसकी तस्करी करने यहां लाया जा रहा था.

रिपोर्ट- हर्षित कुमार

Also Read: Brown Sugar: भागलपुर में स्कूली बच्चे और कॉलेज की छात्राएं को लग रही ब्राउन शुगर की लत, सिगरेट के नाम पर पी रहे ड्रग्स

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel