Motihari: मोतिहारी.शहर के अगरवा मोहल्ला में बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार घायल कर दिया. जख्मी छात्र अंकुश कुमार (16) पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी गांव के धर्मेंद्र कुमार का पुत्र है. इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अंकुश इंटर अगरवा मोहल्ला में रहकर इंटर की पढ़ाई करता है. शनिवार को वह अपने डेरा से निकल शहर की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सामने से आकर उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी और वह वहीं पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर इंस्पेक्टर ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. अंकुर दो भाईयों में छोटा है. घटना की सूचना घरवालों को दी गयी. घर वाले भागे-दौड़े मोतिहारी पहुंचे. उनका रो-रो कर बूरा हाल था. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घायल की स्थिति मे सुधार है. होश आने पर उसका बयान दर्ज किया जायेगा. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसपी का बयान अंकुश को उसके दोस्त ने ही गोली मारी है. संभवत: एक्सीडेंटल फायरिंग में उसे गोली लगी है. घायल अवस्था में अंकुश को अस्पताल पहुंचा कर उसका दोस्त फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है