23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा बगैर शपथ पत्र

अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बगैर शपथ पत्र के बनेगा. विभाग ने नागरिकों की सहूलियत के लिए बड़ी राहत दी है.

Motihari: मोतिहारी.

अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बगैर शपथ पत्र के बनेगा. विभाग ने नागरिकों की सहूलियत के लिए बड़ी राहत दी है. अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए शपथ पत्र या नोटरी से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. आवेदनकर्ता खुद शपथ पत्र की जगह स्व-घोषणा देकर प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे. यह बदलाव राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा जारी नई अधिसूचना के तहत लागू किया गया है. पूर्व की व्यवस्था में आवेदन करने के लिए न्यायालय, नोटरी या कार्यपालक दंडाधिकारी से सत्यापित शपथ पत्र आवश्यक होता था. इससे आम लोगों को अतिरिक्त समय और खर्च का सामना करना पड़ता था. अब इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है. नई व्यवस्था में कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता या बच्चों की मृत्यु अथवा जन्म से संबंधित जानकारी स्वयं प्रमाणित कर सकता है.-

– प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विभाग जारी किया है शुल्क

सदर प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं. सामान्य सेवा के लिए 20 रुपये और तत्काल सेवा के लिए 50 रुपये है.

पंचायत सचिव स्तर से निर्गत होगा प्रमाण पत्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव स्तर पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था होगी और इसके लिए संबंधित पंचायत भवन में आवेदन लिया जाएगा. साथ ही ग्राम सचिवों को पंचायतवार जन्म-मृत्यु रजिस्टर को अपडेट रखने का निर्देश भी जारी किया गया है.

यह निर्णय खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काफी राहत भरा माना जा रहा है, जहां अभी तक शपथ पत्र बनवाने में अतिरिक्त भागदौड़ करनी पड़ती थी.

– जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अधिसूचना की जानकारी पहुंचाए लोगों तक

सदर प्रखंड बीडीओ डा. सत्येन्द्र परासर ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में इस अधिसूचना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं और प्रक्रिया को सुगम बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel