Motihari: चिरैया. भाजपा के महामंत्री सह बाराजयराम पंचायत के वार्ड सदस्य चन्दन पटेल को बदमाशों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दिया है. जिसके कारण उनके परिवार में भय का माहौल कायम हो गया है. मामले को लेकर चन्दन पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि नेमीलाल साह हत्या मामले में फरार आरोपी मेघु साह ने फोन कर कहा है कि उक्त कांड से तुम अलग हो जाओ, अन्यथा नेमीलाल साह जैसा तुम्हारा भी हश्र होगा. ज्ञात हो कि नेमीलाल साह को अपराधियों ने मोहद्दीपुर गांव के पास कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने के बाद मारपीट कर हत्या कर दी थी. जिसमें चिरैया पुलिस 9 व्यक्तियों को आरोपित किया गया था।.इसके बाद भी सभी आरोपी खुलेआम घूम रहा है. आरोपियों द्वारा मृतक के परिजनों को भी धमकी दिया जा रहा है. फिर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जिसके कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है. चन्दन पटेल ने बताया कि हत्या मामले में पुलिस कार्यशैली सर्वविदित है. इधर अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि धमकी मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है