23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सरकारी स्कूलों में होगा एक लाख से अधिक किताबों का वितरण

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक और प्रेरणादायक पुस्तकों का वितरण किया जाएगा.

Motihari: मोतिहारी. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक और प्रेरणादायक पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. इस उद्देश्य से जिले के बीआरसी केंद्रों पर पुस्तकें पहुंचाई जा चुकी हैं. फिलहाल मोतिहारी बीआरसी में पुस्तकों को रखा गया है, जहां से सभी बीआरसी स्तर पर भेजा जाएगा. इसके बाद विद्यालयवार वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, कुल 51 प्रकार की करीब 1,06,000 पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. ये पुस्तकें अलग-अलग वर्गों के लिए तैयार की गई हैं और छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी. वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों के लिए 30 प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनमें बुझे तो जाने, प्रेरक प्रसंग, वीर कुंवर सिंह, सैर करो चिड़िया घर, दुनिया के सात अजूबे, भारत की प्रमुख नदियाँ जैसी किताबें शामिल हैं. वर्ग 6 से 8 के लिए बिहार का भूगोल, राजा का न्याय तथा अन्य कहानियां, सीखो और बनाओ जैसी रोचक और जानकारीपूर्ण पुस्तकें रखी गई हैं. वर्ग 9 और 10 में नीरजा, त्याग, हिमालय ने पुकारा, लेन-देन जैसी साहित्यिक एवं प्रेरणादायक पुस्तकें शामिल की गई हैं. वही वर्ग 11 और 12 के छात्रों के लिए फिजिक्स डिक्शनरी, केमेस्ट्री डिक्शनरी, हमारा सौर मंडल और उसके ग्रह-नक्षत्र जैसी शैक्षणिक पुस्तकें भेजी गई हैं. इन पुस्तकों की आपूर्ति बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना द्वारा की गई है, और इसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) के माध्यम से वितरित किया जाएगा. शिक्षा विभाग का मानना है कि इस पुस्तक वितरण से छात्रों की जानकारी बढ़ेगी और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि भी विकसित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel