Motihari: मोतिहारी. महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का व्यापक असर बुधवार को जिले में देखने को मिला. विभिन्न विपक्षी दलों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया. इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा. छतौनी बस स्टैंड में सुबह से ही बसें खड़ी रहीं और दोपहर तक कोई भी बस संचालन नहीं हुआ. यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा. कई लोग अपने तय समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. दूरदराज से आने वाले यात्री और स्कूली छात्र अधिक प्रभावित हुए. बस स्टैंड पर मौजूद ड्राइवर और स्टाफ बसों में ही आराम करते नजर आए, जबकि यात्री धूप में परेशान होते रहे. कुछ यात्री अन्य साधनों से जैसे ऑटो या बाइक से सफर करने को मजबूर हुए. दोपहर बाद कुछ स्थानों पर स्थिति सामान्य होने लगी, लेकिन दोपहर बाद बस सेवाएं पूरी तरह बहाल होने में समय लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है