बंजरिया. प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार के मार्गदर्शन में यह शिविर संपन्न हुआ. शिविर में कुल 110 व्यक्ति पहुंचे, जहां 11 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. इनमें से पांच लोगों के बलगम की जांच की गई. यह जांच टीबी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए की गई. साथ ही मरीजों के बीच दवा भी वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि गांव को टीबी मुक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है. बताया कि शिविर में 11 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 5 मरीजों को बलगम जांच के उन्हें किट दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ. रशीद अली, मुखिया तान्या प्रवीण, एसटीएस मनीष कुमार श्रीवास्तव, एसटीएलएस राजीव रंजन, लैब टेक्नीशियन जगदीश प्रसाद, सीएचओ अर्चना सिंह, एएनएम नीलू कुमारी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने टीबी जागरूकता अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है