Motihari: बंजरिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुरजरी में आयोजित बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड पूर्वी चंपारण मोतिहारी के तत्वावधान संचालित 6 दिवसीय – स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सम्मान हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य ई. तौसीफूर रहमान शामिल हुए. समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राएं के बीच प्रवेश प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस अवसर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथि जिला पार्षद सदस्य ने बच्चों को कॉपी और कलम देकर सम्मनित किया. साथ ही विद्यालय में नव पदस्थापित प्रधानध्यापिका कविता कुमारी जी अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नबी हसन, ग्रामीण रघुवीर, वार्ड सदस्य आजाद, रूपम कुमार, साजिद कमल, प्रधानाध्यापक, शिक्षक – शिक्षिकाएँ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है