Motihari: रक्सौल. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सह मुख्यालय प्रभारी सह स्थानीय भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन टूट जाने के बाद जनसहयोग से अस्थायी चचरी पुल का निर्माण कराया गया है. शनिवार की शाम से इस पुल से होकर लोगों का पैदल आवागमन शुरू हो गया है. ई. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डायवर्सन टूट जाने के कारण पैदल जाने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना होता था. इस छोटे प्रयास से लोगों को काफी राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर चौक पर अविलंब अस्थायी लोहा पुल बनाने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है