Motihari: मोतिहारी. स्थानीय महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय के प्रांगण में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मृत्युंजय झा के आगमन पर अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष श्री झा के साथ बिहार में संस्कृत विद्यालयों की स्थिति में सुधार करने तथा वेद-वेदांग व संस्कृत शिक्षा के विकास,संरक्षण एवं संवर्धन आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.स्वागत प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने किया.मौके पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार,भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन राज,कृष्ण कुमार,विनोद पाण्डेय,राकेश तिवारी,मनोज पासवान,रुपेश ओझा,राजन पाण्डेय,शिवम सोनू,डॉ.अमित दूबे,संजय तिवारी,डा•नितेश कुमार,प्रमोद शंकर सिंह,अरबिन्द पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है