Motihari: रक्सौल.शहर में लगातार बढ़ रही जल की समस्या व भू-स्तर में लगातार गिरावट के बीच मंगलवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा. मनीष कुमार को एक ज्ञापन देकर बताया कि शहर के अधिकांश इलाके में भू-जल संकट लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगों को पीने का पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. संस्था के सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया कि प्रत्येक दिन नियमित रूप से शहर के वार्डों में साफ-सुथरे टैंकर के द्वारा सुबह-शाम पेयजल की उपलब्धता करायी जाए. साथ ही, उन्होंने बताया कि स्थायी समाधान को लेकर प्रत्येक वार्ड के आवासीय क्षेत्रों में जगह चिंहित कर समरसेबुल बोरिंग कराकर प्रत्येक घरों में पाइपलाइन के द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए. इसपर कार्यपालक पदाधिकारी डा. मनीष कुमार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा. मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा, महासचिव शंभू प्रसाद चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, दिलीप साह, गिरधारी लाल श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है