Motihari: मोतिहारी.एक दिवसीय पीएलआई (डाक जीवन बीमा) ड्राइव में चंपारण डाक प्रमंडल पूरे भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरे एवं तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के दो प्रमंडल शामिल है. गौरतलब हो कि डाक निदेशालय दिल्ली के निर्देश पर 18 जून को पूरे देश में एक दिवसीय पीएलआई ड्राइव चलाया गया, जिसमें चंपारण डाक प्रमंडल के द्वारा 2042 लोगों का 105.4 करोड़ बीमित राशि के साथ बीमा किया, दो करोड़ 55 लाख का प्रीमियम भी अर्जित किया गया. इस एक दिवसीय अभियान के दौरान किये गये व्यवसाय में चंपारण प्रमंडल ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अभियान में जिले के 425 शाखाओं में 45 उपडाकघर, शाखा डाकघर 379 तथा एक प्रधान डाक घर शामिल है. चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार आदित्य ने बताया कि पूरे प्रमंडल में व्यवसाय के मामले में आलोक कुमार शाखा डाकपाल चिंतामनपुर भाया दामोदरपुर ने 10.4 लाख प्रीमियम के साथ पूरे प्रमंडल में प्रथम स्थान, 6.37 लाख प्रीमियम के साथ श्याम सुंदर कुमार (डाकिया वर्ग) ढाका उप डाकघर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 5.29 लाख प्रीमियम के साथ रंजन कुमार पाठक (डाक सहायक वर्ग) केसरिया उप डाकघर प्रथम स्थान पर रहे. इसके अतिरिक्त दीपक कुमार सिंह डाक सहायक बाकरपुर जगत, श्याम सुंदर महतो डाक सहायक सुगौली उप डाकघर, जितेन्द्र सिंह डाकिया चकिया उप डाकघर, चंदेश्वर कुमार ठाकुर शाखा डाकपाल बखरी भाया बाकरपुर जगत, कृपा कौशिक शाखा डाकपाल करसहिया भाया ढाका उप डाकघर की सराहनीय भूमिका रही. डाक अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए सभी अनुमंडलों के डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकज, कमलेश प्रसाद साह, संतोष कुमार उरांव, आशीष भारद्वाज लगातार अपने टीम से समन्वय स्थापित कर इस मुकाम तक पहुंचाया. बिहार में भी चंपारण प्रमंडल ने लहराया परचम बिहार परिमंडल द्वारा एक दिन में हासिल की गयी उपलब्धि से काफी अधिक चंपारण प्रमंडल ने कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर पटना साहिब तथा तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर रहा. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है