27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: शहादत दिवस पर याद किये गये चारु मजूमदार

भाकपा-माले ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता और भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार का 53 वां शहादत दिवस मनाया.

Motihari: छौड़ादानो. भाकपा-माले ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता और भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार का 53 वां शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान, नागरिकता और मतदान के अधिकार पर कथित हमले के खिलाफ गांव-गांव और शहर में जनप्रतिरोध खड़ा करने का संकल्प लिया. पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि, सभी महान शहीद और दिवंगत नेता हमारी स्मृति में बने रहेंगे. जिन्होंने देश की जनता के लिए और कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. इस अवसर पर उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते कहा कि चुनाव आयोग के नए-नए फरमान के रास्ते बिहार में चुनाव चुराने की भाजपा गठबंधन की प्लानिंग की पोल खुल गई है. मताधिकार और चुनाव बचाने की जिम्मेवारी भाकपा माले, राजद सहित इंडिया गठबंधन के संघर्षशील साथियों के ऊपर आई है. हम सभी लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे. वहीं पार्टी के जिला कमेटी सदस्य रूपलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा यूपी की योगीराज को बिहार में विस्तार देना चाहती है. इसे रोकने के लिए झारखंड की तरह बिहार में भी भाजपा को हराएंगे. मौके पर राजकुमार शर्मा, उपेंद्र सहनी, सरपंच मनोज कुमार सिंह, रघुवीर राम, अनुज कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, खुशी अख्तर, रामभरोस पासवान, अकबर मियां, शेख बिगन, रामाशीष यादव, नारद राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel