Motihari : मोतिहारी.
पूर्वी चंपारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को अब थाली में भोजन मिलेगा. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक बच्चे को स्टील की थाली, कटोरी और गिलास देने की योजना है. यह थाली सिर्फ पोषण आहार ग्रहण के समय उपयोग की जाएगी, ताकि भोजन वितरण की प्रक्रिया स्वच्छ और व्यवस्थित हो सके. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत एक थाली सेट (थाली, कटोरी, गिलास) खरीदने में लगभग 180 से 200 रुपये प्रति बच्चे का खर्च आएगा. जिले में कुल लगभग 2.25 लाख बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत हैं. ऐसे में कुल खर्च का अनुमान लगभग 4.5 करोड़ रुपये से अधिक का है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बच्चों को पिछली बार वर्ष 2019 में थाली प्रदान की गयी थी. इसके बाद से अब तक किसी भी केंद्र पर नई थाली की खरीद नहीं हुई है, जिससे कई केंद्रों पर बच्चे घर से बर्तन लाने को मजबूर थे या प्लास्टिक व टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन दिया जा रहा था.– जैम पोर्टल के माध्यम से होगी खरीदारी
इस बार बर्तन की गुणवत्ता और लंबे समय तक टिकाऊ रहने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खरीद की प्रक्रिया जैम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस कविता कुमारी ने बताया कि जैसे ही बजट स्वीकृति मिलती है, क्रय की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आगामी दो महीनों में सभी केंद्रों पर थाली वितरण पूरा कर लिया जाएगा.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है