22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नससिंह बाबा मठ प्रांगण में चित्रगुप्त कथा आज

शहर के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले श्री चित्रगुप्त कथा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Motihari: मोतिहारी . शहर के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले श्री चित्रगुप्त कथा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति के सदस्यों व वृंदावन से आए पीठ के सदस्यों ने शनिवार को तैयारी का जायजा लिया. पीठ के प्रांत प्रमुख रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को द्वितीय दिव्य संगीतमय श्री चित्रगुप्त कथा का आयोजन श्री चित्रगुप्त पीठ बिहार प्रांत की मोतिहारी इकाई द्वारा आयोजित है. जिसे कथावाचक पूज्यनीय जगतगुरु श्री श्री १००८ चित्रगुप्ताचार्य स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज संस्थापक चित्रगुप्त पीठ, वृंदावन द्वारा किया जाएगा. वही पीठ के जिला विचारक रवि भूषण सिन्हा ने कथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि चित्रगुप्त स्थान ठाकुरवाड़ी से सुबह में सात बजे से गुड्डू श्रीवास्तव के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकलेगी, जो नरसिंह बाबा मंदिर तक आकर समाप्त हो जाएगी.उसके पश्चात नौ बजे से वृंदावन चित्रगुप्त पीठ से पधारे चित्रगुप्ताचार्य सच्चिदानंद जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जाएगा . कथा की समाप्ति के पश्चात भाई भोज का आयोजन किया जाएगा. मौके पर सह प्रांत प्रमुख रौनक श्रीवास्तव शैलेन्द्र वर्मा पर्यवेक्षक बिहार प्रांत, राजीव श्रीवास्तव जिला प्रमुख, रंजन कु रौशन सह जिला प्रमुख, राकेश रंजन अनुमंडल प्रमुख, संगीता चित्रांश जिला प्रचारक, चन्द्रलता वर्मा, रूमित रौशन, सोनू श्रीवास्तव,रंजना श्रीवास्तव सहित अन्य चित्रांश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel