22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ताजिया जुलूस में मारपीट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी बाजार पर ताजिया जुलूस के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी.

Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी बाजार पर ताजिया जुलूस के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोठिया हरिराम पंचायत निवासी रामेश्वर राय के छब्बीस वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना में अन्य दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं. जिसमे नवल किशोर राय (56) पिता सुखदेव राय की हालत गंभीर बताई जाती है. दूसरा घायल मृतक अजय कुमार का छोटा भाई धनंजय कुमार (19) बताया जाता है.जो मारपीट के दौरान अपने भाई को बचाने गया था. धनंजय की हालत स्थिर बताई जाती है. घटना मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान रविवार संध्या सात बजे घटित हुई. जिस समय यह घटना हुई उस दौरान सभी लोग ताजिया जुलूस देख रहे थे. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ हरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. गंभीर रूप से घायल नवलकिशोर राय को रेफर कर दिया गया है.वहीं घायल धनंजय का इलाज किया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मौके पर पहुंचे. अधिकारी द्वय ने घटना की बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel