Motihari: मोतिहारी. केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में लेने का निर्देश अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने दिया है. समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग में परीक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. बताया कि परीक्षा 23 व 27 जुलाई को 12 बजे से दो बजे तक होगी. 23 जुलाई की परीक्ष में 7151 व 27 जुलाई की परीक्षा में 10464 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा. 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जाने वाले दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी अपना पहचानपत्र सा रखेंगे एवं समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.मौके पर वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार, यशवंत कुमार,डीपीओ नित्यम गौरव ने भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है