Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी. भीषण गर्मी में बिजली कट व ब्रेक डाउन के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है. सुबह में बिजली कट के कारण दिनचर्या प्रभावित हो रही है तो रात्रि में चैन की नींद नहीं आ रही है. यह स्थिति पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यालय मोतिहारी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है. इधर, विभाग का कहना है कि पूरे जिले में लोड क्षमता पिछले वर्ष की तुलना में 360 मेगावाट से बढ़कर 410 मेगावाट हो गयी है, यानि 50 मेगावाट का अतिरिक्त लोड विभिन्न ट्रांसफॉर्मर एवं उपकेंद्र पर पड़ रहा है, जिसके कारण बिजली कट व ट्रिप कर रही है. विभागीय स्तर पर बिजली के ट्रिप करने की समस्या का समाधान किया जा रहा है. भीषण गर्मी में बिजली के तार भी लूज हो रहे हैं. गुरुवार की रात इस तरह की घटना से छतौनी में एक बड़ा हादसा टला, जहां विभागीय अधिकारियों ने सूचना के साथ तार को चेंज किया. एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बेलीसराय उपकेंद्र की क्षमता 13 मेगावाट है, जहां गुरुवार की रात 18 मेगावाट रही, जिसके कारण रोटेशन से बिजली आपूर्ति कर लोड को कंट्रोल किया गया.
शहर में एसी की संख्या 50 हजार पहुंची
बिजली आपूर्ति में लोड बढ़ने का एक और कारण बना है एसी. विभाग के अनुसार 2024 में मोतिहारी व आसपास के क्षेत्रों में करीब 20 हजार एसी लगे हुए थे और इस वर्ष यह संख्या 30 हजार और बढ़कर 50 हजार हो गयी है, जो विभागीय जांच में पाये गये है. कुछ एसी वाले ऐसे भी है जो मीटर बाइपास कर चला रहे है, उसकी जांच की जा रही है.एक नजर ग्रिडवार बिजली खपत-मोतिहारी-मंजुराहा-70 के बजाए 130 मेगावाट-चकिया- 50 के बजाए 60 मेगावाट-रक्सौल- 70 के बजाए 80 मेगावाट-पकड़ीदयाल- 10 के बजाए 12 मेगावाट-ढाका- 60 के बजाए 80 मेगावाट-बेला- 10 के बजाए 15 मेगावाट
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता
विद्युत अंचल मोतिहारी के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोड 360 से बढ़कर 410 मेगावाट हो गयी है. ऐसे में उपभोक्ताओं का सहयोग आवश्यक है. उपभोक्ता बिजली कटने के बाद अगर बिजली आती है तो सभी स्वीच एक साथ ऑन न करें. अधिकांश संपन्न लोगों के घर में एसी, मोटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि होते हैं, सभी को एक साथ न चलाकर बारी-बारी से चलाए. बिजली आपूर्ति समस्या का शुक्रवार से कुछ हद तक समाधान किया गया है. पूर्ण समाधान में उपभोक्ताओं के सहयोग की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है