Motihari : मोतिहारी.पश्चिमी चंपारण के मच्छरगांवा नगर पंचायत के वार्ड 05 के पार्षद कुंदन कुमार सिंह (25) की मौत शुक्रवार की रात बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गिरकर हो गयी. वह इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से अपने दोस्त के साथ बेतिया लौट रहा था. बताया जाता है कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन प्लेटफॉर्म पर पानी लेने के लिए कुंदन ट्रेन से उतरा. इस दौरान वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया. सूचना पर बापूधाम मोतिहारी जीआरपी ने 112 एंबुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस से कुंदन को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बापूधाम मोतिहारी जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष सपना कुमारी ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि कुंदन मच्छरगांवा नगर पंचायत में पहली बार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चुना गया था. बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पटना शादी संबंध को लेकर गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है