Motihari: चकिया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जोनल कमेटी पिपरा के विस्तारित बैठक को राज कमेटी सदस्य कामरेड राज मंगल प्रसाद ने संबोधित किया.उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु सदन से लेकर सदन तक संघर्ष मे उतरने का आह्वान किया.बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के जनता से अपील करते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता समस्याओं से ग्रसित हैं .जिससे मुक्ति हेतु आगामी विधानसभा चुनाव में जनहित से जुड़े उम्मीदवार को चुनने की अपील की.मौके पर आगामी चुनाव को देखते हुए जोन स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन व उसके संयोजक के नामों की घोषणा की गई . कार्यक्रम को जिला सचिव मंडल सदस्य अशोक पाठक, इम्तियाज अहमद ,अरुण कुमार सिंह,विपिन बिहारी दुबे ,जहांगीर आलम, विश्वकर्मा राम ,पारस पासवान, नंदलाल पासवान ,अखिलेश कुमार कुशवाहा ,राजेश्वर भगत सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश कुमार सिंह एवं संचालन सतीश कुमार द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है