Motihari : मोतिहारी . एसपी स्वर्ण प्रभात का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लोगों से पैसा मांगने वाले दो साइबर बदमाश पकड़े गये. उनकी गिरफ्तारी राजस्थान से हुई है. बताया जाता है कि पुलिस टीम बदमाशों की खोज में राजस्थान गयी थी. वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान से दोनों बदमाशों को लेकर पुलिस रवाना हो चुकी है. बताते चलें कि 14 जून को साइबर थाने में एसपी के फर्जी फेसबुक अकाउंट बना पैसा मांगने का मामला दर्ज हुआ. उद्भेदन के लिए साइबर डीएसपी अभिनव पराशर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे एसपी का फर्जी अकाउंट बना पैसा मांगने वाले बदमाशों को चिन्हित किया. उसके बाद टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है