24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 5.35 लाख लूटे

मुसहरी भुतहवा परती के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक का रुपये से भरा बैग को लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Motihari: रामगढ़वा. थाना क्षेत्र के रामगढ़वा-पखनहिया रोड के मुसहरी भुतहवा परती के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक का रुपये से भरा बैग को लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना शाम करीब छह बजे की है. लूट की घटना अंजाम देकर भागने के दौरान असंतुलित होकर गिर गये. उसके बाद अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे ही छोड़कर पैदल भागने लगे. स्थानीय लोगों के हल्ला करने पर बन्धुबरवा गांव के सरेह में गन्ने के खेत में छुप गये. लूट की घटना का शिकार सीएसपी संचालक के द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने गन्ने के खेत की घेराबंदी कर तलाशी के लिए जैसे ही घुसे की अपराधियों की ओर से एक फायर किया गया. जिससे लोग डरकर पीछे हट गये. ऐसी चर्चा है कि रुपये का बैग भी अपराधियों ने फेंक दिया. जिसे प्रशासन ने बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पखनहिया निवासी एसबीआइ का सीएसपी संचालक सुनील प्रसाद एसबीआई की शाखा रामगढ़वा से 5 लाख 35 हजार रुपया लेकर अपनी बाइक से पखनहिया जा रहा था कि पूर्व से घात लगाये टीवीएस की राइडर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व ग्रामीण गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेरे हुए है और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है ताकि तलाशी की जा सके. दो अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण इधर, पुलिस तथा ग्रामीणों के द्वारा घेराबंदी व दबाव के बीच गन्ने के खेत में छिपे अपराधियों ने भय से दो अपराधी पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह, अपर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक कृष्णा जी राय, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel