Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र में मॉनसून की बेरुखी से किसान गंभीर संकट में हैं. डीजल की बढ़ती कीमत और बिजली की अनियमित आपूर्ति ने हालात को और भी विकट बना दिया है. किसानों ने कहा कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई, तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से अपील की है कि वे हालात का जायजा लें और जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए विशेष सहायता उपलब्ध कराएं. वर्तमान हालात को देखते हुए किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. यदि आने वाले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो वर्ष 2025 की खरीफ फसल पर संकट गहरा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है