22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत देखने गए दो भाइयों पर जानलेवा हमला, CRPF जवान समेत 7 लोग जख्मी

Bihar: मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 50-60 लोगों ने CRPF जवान समेत 6 लोगों पर हमला कर दिया. फरसा, चाकू और पत्थरों से की गई इस घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं.

Bihar: बिहार के मोतिहारी में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा में शुक्रवार को एक अनोखा और दिल दहला देने वाला हमला हुआ. दो भाई अपनी सात धूर जमीन देखने गए थे, तभी 50-60 हथियारबंद लोग फरसा, चाकू, और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में CRPF जवान कमलेश तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि उनके भाई मिथलेश तिवारी और कई ग्रामीण भी बुरी तरह घायल हुए. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

आरोपी ने लूटे पैसे और गहने

पीड़ित मिथलेश तिवारी के मुताबिक, वह और उनका भाई कमलेश तिवारी बालगंगा में अपनी ज़मीन देखने पहुंचे थे, तभी आत्मा यादव नामक व्यक्ति और उसके साथ 50-60 लोग हथियारों के साथ पहुंचे. आते ही उन्होंने कहा, “यही जमीन है, मारकर गाड़ दो.” इसके बाद हमलावरों ने बेरहमी से हमला शुरू कर दिया. कमलेश की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए और उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी गई. इसके अलावा 15-20 हजार का छड़-सिमेंट भी लूट लिया गया.

ग्रामीणों की मदद से जान बची

जैसे ही हमला हुआ, बचाने आए ग्रामीणों – बिनोद कुमार, संजय तिवारी, मीना देवी, रंजन कुमार और विनय तिवारी पर भी हमला किया गया. विनय तिवारी को चाकू से नाक के पास गंभीर चोटें आईं, जबकि मीना देवी का कपड़ा फाड़ दिया गया. विनोद कुमार से 12 हजार रुपये और दो लाख की सोने की चेन छीन ली गई. शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर भाग निकले.

ये भी पढ़े: जब श्रीलंका से आया दूल्हा और बिहार में बजी शहनाई, पढ़िए दो देशों की प्रेम कहानी

पुलिस ने तीन को किया हिरासत में

हमले के बाद सभी घायलों का इलाज ग्रामीणों की मदद से किया गया. CRPF जवान कमलेश तिवारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिनको धारा 41A के तहत छोड़ दिया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel