Motihri: हरसिद्धि . देश के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है, गांव से लेकर शहर तक सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को शिक्षा की तरफ आकर्षित कराना चाहिए. जिससे अधिक-से-अधिक बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें. इसलिए हर माता-पिता काे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजना चाहिए. शिक्षा से बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ संस्कार भी आता है. बुधवार को युवा समाजसेवी भाई सेना के संस्थापक अध्यक्ष उत्तम सहनी ने सोनवर्षा के महादलित बस्ती में अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीणों से कही. उन्होंने कहा कि विद्या ऐसा धन है, जिसमें कोई बंटवारा नहीं कर सकता. इस धन से बड़ा दूसरा कोई धन नहीं है. शिक्षा के बिना कोई व्यक्ति विकसित समाज की कोरी कल्पना नहीं कर सकता है. उत्तम सहनी ने अपने जन्मदिन गरीब महादलित बस्ती के बच्चों के साथ मनाया. इस दौरान बच्चों को मुफ्त में पाठ्यक्रम सामग्री के साथ चॉकलेट व बिस्कुट का भी वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है