Motihari:मोतिहारी.निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची गहन परीक्षण अभियान को सफल बनाने का आह्वान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने पार्टी नेताओं से किया है. शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित बीएलए की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जुलाई को सभी पंचायतों में साइकिल रैली निकलेगी और इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. कार्यकर्ताओं से गांवों-गांवों पहुंचने व आवश्यक दस्तवेजों से संबंधित लोगों को जानकारी देने की अपील की और कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो,इसका ख्याल रखा जाए. बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 2025 में 225 फिर से नीतीश के संकल्प को पूरा करने पर जोर दिया. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की,जबकि मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र उरांव, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, विधानसभा प्रभारी शिवरानी देवी,प्रो.अरूण पटेल, राकेश सिंह,राजेश कुमार बैठा, विजय विकास, दयाशंकर सिंह, संजीव कुमार पटेल, संतोष भास्कर, प्रताप पटेल, सुरेश गुप्ता, सुधा चौधरी, जिला जदयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, जिला जदयू के कोषाध्यक्ष दिवाकर कौशिक,जदयू नेता रमेन्द्र कुशवाहा, कबीर पटेल, मिंटू सिंह, बद्री पासवान, जितेन्द्र कुमार यादव, लक्ष्मण पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है