Motihari: घोड़ासहन.प्रखंड क्षेत्र के टोनवा खेल मैदान में बुधवार की शाम जय हनुमान स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्व. गणेश प्रसाद मेमोरियल तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल दरभंगा व दलसिंहसराय के बीच खेला गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दरभंगा ने दलसिंहसराय को 1-0 से हरा कर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में दरभंगा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम समय में दरभंगा की खिलाड़ी नायरा के ने दलसिंहसराय के खिलाफ एक गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली जो खेल के अंत समय तक कायम रही. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा दिया गया. मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल प्रतिभा को मंच मिलता है. बल्कि गांव में एकता, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कार्यक्रम के अंत में विधायक ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा के खिलाड़ी नायरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसएसबी निरीक्षक राजनंदन कुमार, थानाध्यक्ष असलम अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, मुखिया पूनम जयसवाल, सरपंच शकुंतला देवी, समाजसेवी मनोज जायसवाल, पूर्व मुखिया मनीष कुमार, रामनाथ कुशवाहा, राजाराम प्रसाद, अरविंद कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, नागमणी सिंह, डॉ अशोक कुमार, उप प्रमुख सुबोध कुमार, पूर्व सरपंच अस्तानन्द प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है