Motihari: मोतिहारी. बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यालयो में बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को ले ऑपरेटर आंदोलन की राह पर हैं. रविवार को हुई डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ की बैठक में सरकार पर उनके साथ भेद-भाव करने का आरोप लगाया. कहा कि उनके भविष्य के साथ दोहरी नीति सरकार कर रही है. आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की और अब सब्र का बांध टूट रहा है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जबकि मौके पर सचिव प्रदीप कुमार राय, रामपति प्रसाद, संयोजक कुमार, सोनु कुमार राम, विवेक कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, गीता कुमारी, मीना कुमारी,कुंदन कुमार,रोहित कुमार व विजय पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है