Motihari: मोतिहारी.
मनरेगा योजना के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत रूलही पंचायत में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण शनिवार को डीडीसी शंम्भू शरण पाण्डेय, सदर एसडीओ श्वेता भारती, मनरेगा डीपीओ राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मनरेगा पीओ तरुण कुमार ने बताया कि खेल मैदान को जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि अन्य पंचायतों में जहां भी खेल मैदान का निर्माण कार्य अधूरा है या पूर्ण हो गया है उससे जल्द धरातल पर उतारा जाए और युवाओं को उपलब्ध कराया जाएं ताकि युवा अपनी प्रतिभा को निखार सके.उन्होंने कहा कि डीडीसी ने कार्य के प्रति संतोष जताया. उन्होने कहा कि स्थानीय स्तर के अनुसार खेल मैदान का निर्माण कराना है विभाग से भी गाइड लाइन प्राप्त हुआ है. मौके पर मुखिया मदनमोहन दास, पीआरएस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है