मोतिहारी. रामगढ़वा प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के रोजगार सेवक मनोहर प्रसाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने दो साल तक के लिए उनके मूल्य मानदेया में दस प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है.साथ मेठ चुन्नी देवी को हटाकर उनकी जगह जीविका दीदी को रखने का निर्देश दिया है. इन दोनों पर मनरेगा अधिनियम का अनुपालन नहीं करने व मास्टर रोल पर मंजदूरों की उपस्थिति शून्य दिखाने सहित कई गंभीर आरोप है. इनपर लगे आरोपों की जांच करायी गयी,जो सभी आरोप सही पाये गये. डीडीसी ने बताया कि मनेरगा के कार्यपालक अभियंता व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा परिवाद पत्र की जांच की गयी. लछुमनवा में पुल से संगठवा मंदिर तक बांध में मिट्टी भराई कार्य एवं अहिरौलिया में भोला यादव के खेत से लेकर राजेन्द्र साह के पोखर तक कच्चा पईन का उडाई कार्य में पाया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति मेट द्वारा किया गया है. साथ ही पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अहिरौलिया द्वारा मस्टर रौल-11596, 11597, 11598, 11599, 11600, 11601 एवं 11867 में उपस्थिति को शून्य कर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है,जो काफी गंभीर मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है